Sunday, 22 March 2020

आज श्री प्रधान मंत्री जी राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि हम सब को कोरोना से स्वयं को बचाए और दूसरों को भी बचाएं। ये राष्ट्र पर बहुत बड़ा संकट हैं। बड़े बुजुर्गो को कुछ समय बाहर नहीं निकलना चाहिए । सभी को बिना आवश्यक कार्य के बाहर नहीं जाना चाहिए। 22 मार्च को सभी को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। कोई भी उस दिन बिल्कुल बाहर नहीं निकले। 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने दरवाजे पर ताली , थाली या घंटा की आवाज कर के आज सेवा कर रहे सेवा दारो को आभार प्रकट करना है। और सब एक होकर राष्ट्र को संकट से बचाना है। ये सूचना आगे सभी को पहुंचे ये हमारा अनुरोध है श्री राधे

आज श्री प्रधान मंत्री जी राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि हम सब को कोरोना    से स्वयं को बचाए और दूसरों को भी बचाएं। ये राष्ट्र पर बहुत बड़ा संकट हैं। बड़े बुजुर्गो को कुछ समय बाहर नहीं निकलना चाहिए । सभी को बिना आवश्यक कार्य के बाहर नहीं जाना चाहिए। 22 मार्च को सभी को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। कोई भी उस दिन बिल्कुल बाहर नहीं निकले। 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने दरवाजे पर ताली , थाली या घंटा की आवाज कर के आज सेवा कर रहे सेवा दारो को आभार प्रकट करना है। और सब एक होकर राष्ट्र को संकट से बचाना है। ये सूचना आगे सभी को पहुंचे ये हमारा अनुरोध है श्री राधे SCP Infotech institute sarita vihar New Delhi